Home » भारत की समझ से बाहर होती जा रही हैं पाकिस्तान की हरकतें, अजीत डोभाल ने आसिम मुनीर को सुनाई खरी-खोटी

भारत की समझ से बाहर होती जा रही हैं पाकिस्तान की हरकतें, अजीत डोभाल ने आसिम मुनीर को सुनाई खरी-खोटी

by admin477351

ऑपरेशन सिंदूर से पाक खौफजदा है। उसे सपने में भी ब्रह्मोस दिखाई देते हैं। तभी तो वक्त-बेवक्त पाक बक-बक करता रहता है। पाक स्वयं आतंकवाद की फैक्ट्री है। मगर उसका भोलापन देखिए कि वह इसके लिए भी हिंदुस्तान को उत्तरदायी ठहराता है। उसकी बचकानी हरकत को अब दुनिया जानती है। हिंदुस्तान ने अपनी कूटनीति से पाक को जिस तरह से ग्लोबली एक्सपोज किया है, अब उसकी दाल कभी नहीं गलने वाली। बावजूद इसके आसिम मुनीर और उनके चेले अनाप-शनाब बयानबाजी में लगे हुए हैं। एक दिन पहले ही पाक ने अजीत डोभाल का नाम लिया था। आज स्वयं सामने आकर अजीत डोभाल ने मुंहतोड़ उत्तर दिया और उसके ऑपरेशन सिंदूर वाले जख्म को कुरेद दिया।

जी हां, मौका था आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत कार्यक्रम का। आईआईटी मद्रास के कॉन्वोकेशन में एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने सबके सामने कहा कि कैसे हिंदुस्तान ने पाक स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। दरअसल, पाक के आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक दिन पहले ही अजीत डोभाल का जिक्र किया था।

अजीत डोभाल ने क्या कहा

सबसे पहले जानते हैं कि अजीत डोभाल ने क्या कहा। अजित डोभाल ने शुक्रवार को आसिम मुनीर के जले पर नमक छिड़का। उसके उस जख्म को ताजा किया, जिससे पूरा पाक आज भी कराह रहा है। अजीत डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा,’ हमें अपनी स्वदेशी तकनीक को विकसित करना होगा। यहां ‘सिंदूर’ का जिक्र हुआ। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितना अधिक देशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ। हमने पाक के अंदर 9 आतंकवादी ठिकानों को चुना था, और ये ठिकाने बॉर्डर पर नहीं बल्कि राष्ट्र के भीतर गहराई में थे। हमने एक भी निशाना नहीं छोड़ा।

अजित डोभाल ने मुनीर के जख्म को किया ताजा

अजीत डोभाल ने आगे कहा, ‘हर लक्ष्य पर परफेक्ट प्रहार हुआ। धावा कहीं और नहीं हुआ। केवल वहीं हुआ, जहां हमें पता था कि वहां कौन उपस्थित है। पूरे ऑपरेशन को पूरा करने में सिर्फ़ 23 मिनट लगे।’ अजित डोभाल ने इंटरनेशनल मीडिया पर भी निशाना साधा और पाक के असत्य की पोल खोली। उन्होंने प्रश्न किया, ‘आप मुझे एक भी फोटो दिखा दीजिए जो भारतीय हानि को दर्शाती हो। उन्होंने (New York Times) बहुत कुछ लिखा, लेकिन जो फोटोज़ आईं, उनमें 10 मई से पहले और बाद की पाक की 13 एयरबेस की स्थिति दिखाई गई, और फर्क साफ था।’

पाक अपनी नाकामी छिपा रहा

दरअसल, बीएलए यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी हुकूमत और मुनीर सेना की नाक में दम कर रखा है। बीएलए लगातार पाक में अटैक कर रही है। बीएलए के लड़ाके पाक सेना का काल बन चुके हैं। पाकिस्तानी सेना उससे निपटने में असफल साबित हो रही है। ऐसे में अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाक बीएलए के हमलों का ठीकरा हिंदुस्तान पर फोड़ रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और उनके प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी बिना किसी सबूत के हिंदुस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस मुद्दे में घसीटा है।

पाक ने अजीत डोभाल का नाम क्यों लिया

अहमद शरीफ चौधरी ने अजीत डोभाल का नाम लिया और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर पाक में आतंकवाद का मास्टरमाइंड होने का इल्जाम लगाया था। उन्होंने पाक स्थित आतंकी समूहों को भारतीय समर्थन का इल्जाम लगाया। वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया कि हिंदुस्तान प्रॉक्सी के जरिए पाक को अस्थिर करने में लगा है। हालांकि, इस हकीकत से दुनिया वाकिफ है कि पाक ही आतंकवाद का जनक है।

You may also like