Home » टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

by admin477351

एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हुआ. इस फिल्म से डायरेक्टर ए। हर्षा मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. वह साउथ सिनेमा में शिवा राजकुमार और पुनीत राजकुमार के साथ काम कर चुके हैं.

ट्रेलर लॉन्च होने के बाद यह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. यूट्यूब ने इसे ‘इनएप्रोप्रिएट फॉर सम यूजर्स’ बताया. प्लेटफॉर्म ने बोला कि इसमें हिंसक विजुअल्स अधिक हैं.

ट्रेलर में अत्याचार को देखते हुए, आरंभ में ही ‘रिस्ट्रिक्टेड वायलेंस’ का लोगो नजर आता है. इसके बाद टाइगर की एंट्री होती है. वह हाथ में बड़ा चाकू लिए दिखाई देते हैं.

फिल्म में टाइगर के अतिरिक्त सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में हैं.

वॉइस ओवर में बोला गया है, “मोहब्बत की कहानियां तो बहुत सुनी थीं, लेकिन ऐसी एक्शन पैक लव स्टोरी जीवन में पहले बार देखी. रोमियो, मजनूं और रांझा सब को एक बागी ने फेल कर दिया.”

एक सीन में टाइगर से पूछा जाता है, “क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है?” इस पर वह उत्तर देते हैं, “दिमाग नहीं, दिल.”

इसके बाद कहानी में मनोवैज्ञानिक ट्विस्ट की झलक मिलती है. श्रेयस तलपड़े का भूमिका कहता है, “अलीशा तो केवल इसके दिमाग में है.”

बता दें कि फिल्म में हरनाज संधू अलीशा का रोल प्ले कर रही हैं.

फिल्म की कहानी में टाइगर एक ऐसे शख्स का भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी पार्टनर अलीशा की मृत्यु का बदला लेता है. फ्लैशबैक में वह नेवी ऑफिसर की यूनिफॉर्म में नजर आते हैं, लेकिन पार्टनर की मृत्यु उन्हें बदले की राह पर ले जाती है.

फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है.

संजय दत्त बने विलेन, भूमिका का लुक चर्चा में संजय दत्त फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. उनका भूमिका एक किले में रहता है और उंगलियां काटने वाला हिंसक सीन करता है.

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी आ रही है.

‘बागी’ फ्रेंचाइजी पहले भी सफल रही है. 2016 में आई पहली फिल्म ने करीब 129 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बागी 2 (2018) ने करीब 255 करोड़ रुपए कमाए.

वहीं, बागी 3 लॉकडाउन से पहले 6 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी और करीब 137 करोड़ रुपए इकट्ठा किए थे. इसकी लागत 100 करोड़ थी.

You may also like