Home » महज छठे दिन में ही कमाल का कारनामा कर चुकी है राजकुमार राव की भूल चूक माफ

महज छठे दिन में ही कमाल का कारनामा कर चुकी है राजकुमार राव की भूल चूक माफ

by admin477351

2025 Big Hit Film: मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों ज्यादातर फिल्मों का सिनेमाघर में आते ही कबाड़ा निकल जाता है। लेकिन आज हम आपको मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जो छठे दिन बजट निकालने के करीब पहुंच गई है। ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसे देखने के लिए उनके फैंस उमड़ पड़े हैं। चलिए आपको इस बेहतरीन फिल्म के बारे में बताते हैं।

2 घंटा 20 मिनट की इस फिल्म का नाम ‘भूल चूक माफ'(Bhool Chuk Maaf) है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की इस फिल्म की कहानी लोगों को इतनी रास आई कि ये फिल्म महज छठे दिन अपना बजट निकालने के काफी करीब पहुंच गई है।

बजट 50 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट करीबन 50 करोड़ था। ऐसे में छठे दिन ये फिल्म बजट के निकालने के चंद कदम दूर है। sacnilk के अनुसार इस फिल्म का छठे दिन कलेक्शन मिलाकर कुल 40.5 करोड़ हो गया है। ऐसे में आशा जताई जा रही है कि ये फिल्म आने वाले वीकेंड में बजट निकालने में सफल हो जाएगी।

रेटिंग और कहानी

इस फिल्म की कहानी दो ब्राह्मण परिवार की है। जहां एक के पंडित जी इतवार के दिन छत पर बैठकर अपना अलग स्टोव लेकर खीर पकाते हैं और उसमें लौंग डालते हैं। उनका बेटा गाय को रोटी नहीं पूरनपोली खिलाने की बात करता है। बनारस में पला बड़ा ये 40 उम्र का लड़का पुलिस स्टेशन में बैठकर सरकारी रिकॉर्ड में अपनी उम्र 25 वर्ष कराने की प्रयास करता है। कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी आपको हंसी के पल जरूर दे देगी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। इन दोनों ने इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया है। इससे पहले राजकुमार राव ‘स्त्री 2’ जैसी बिगेस्ट हिट फिल्म दे चुके हैं।

You may also like